![]() |
| Goumata |
क्या हम अपनी माता को बांधके रखते है ?
क्या हम अपने हिस्से का दूध किसी ओर को देते है ?
जब माता दूध न दे पाये तो क्या हम उसे बेचते है ?
हम इतने नालयक तो नहीं पर. . . .
जिसके शरीरमे देवता वास करते हैं उस 'गौ'माता को हम बांधके रखते है।
उसके अपने बछड़े को दूधसे वर्जित रखते है।
और, गौशाला की माध्यमसे चंदा इक्कठा करते है।
शहरोकि मंदिरोंमें गौमाता बंधी होती है,
घास खिलाने के धंदे से हम भक्तो को पुण्य बेचते है।
जब उसका कोई उपयोग नहीं बचता तो,
हम उसेही बेच देते है।
पर हमारे गौभक्त ख़रीददारको हि पिट पिट के मार देते है।
पर हम पाखंडी नहीं ,
गौभक्त ?... भी नहीं,
हम तो देशभक्त है !!!
